फिल्म "गुड न्यूज़" ने बॉक्स ऑफिस पर की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई


फिल्म "गुड न्यूज़" ने बॉक्स ऑफिस पर की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई








मुंबई। अक्षय कुमार और करीना कपूर खान अभिनीत  गुड न्यूज  ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए सौ करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। निर्माताओं ने गुरुवार को यह जानकारी दी। फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी और छह दिनों में इसने 110.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।



धर्मा प्रोडक्शंस ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, साल की शुरुआत में इससे बेहतर कोई खबर है? यह #गुडन्यूज है! हम पर अपना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद। राज मेहताद्वारानिर्देशित फिल्म  गुड न्यूज  में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं। साभार